‘सुशील कुमार का सीनियर नेशनल कुश्ती में हिस्सा लेने से इंकार’
जालंधर
श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 64वीं सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप (पुरूष) और 22वीं महिला सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) के एम एस भुल्लर स्टेडियम में 29 नवंबर से आयोजित जा रही है, लेकिन दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। एक दिसंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में 10 भार वर्ग के पहलवान हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन जालंधर इकवालप्रीत सिंह सहोता द्वारा किया जाएगा।
पंजाब रेसलिंग एसोसिएशन के प्रधान करतार सिंह ने बताया कि पंजाब में 24 वर्ष पश्चात हो रही इस चैंपियनशिप में देश भर से लगभग 1400 पुरुष और महिला पहलवानों द्वारा हिस्सा लेने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि राहुल, हरप्रीत, गुरप्रीत, बबीता, विनेश फोगाट तथा साक्षी मलिक जैसे स्टार पहलवान भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सुशील ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है जबकि महिला पहलवान विनेश चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहीं हैं।
करतार ने बताया कि 2020 में टोक्यो में ओलंपिक हो रहे हैं, जिनमें हिस्सा लेने वाले पहलवानों को सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए वही पहलवान क्वॉलिफाई होंगे जो सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि सुशील देश के स्टार खिलाड़ी हैं उन्हें इस चैंपियनशिप में जरूर हिस्सा लेना चाहिए था।
29 नवम्बर को पुरुष फ्रीस्टाइल मुकाबले होंगे जबकि 30 नवंबर को महिला पहलवानों की कुश्तियां तथा इनके फाइनल मुकाबले होंगे। एक दिसंबर को ग्रीको रोमन के मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती संस्था के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं।