निर्माण कार्य में भी यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगा सभी ट्रेनों को निर्धारित समयानुसार
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य के तहत विभिन्न फाटकों में 22 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को ढलित खण्डों को स्थापित करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित था। इस कार्य के कारण 1, 8,15 एवं 22 दिसंबर प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू एवं गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू को रद्द किया गया है। इस दौरान प्रभावित होने वाली सभी गाडिों को इनके निर्धारित समयानुसार चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने इसके अलावा कुछ यात्री गाडि?ों को देरी से रवाना करने की भी घोषणा है।
30 नवंबर, 7 दिसंबर को नवतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 5.30 घंटे व 14 व 21 दिसंबर को 3:30 घंटे। 30 नवंबर व 7 दिसंबर को रींवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 5:45 घंटे व 14,21 दिसंबर को 3:30 घंटे। 30 नवंबर व 7 दिसंबर को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 4:30 घंट एवं 14,21 दिसंबर को 4 घंटे। 15 ,22 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 1:15 घंटे। 30 नवंबर व 7 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 घंटे व 14,21 दिसंबर को 3:45 घंटे। 8 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22895 दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 45 मिनट व 15, 22 दिसंबर को 2 घंटे। 30 नवंबर व 7 दिसंबर को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 घंटे। ये सभी गाडि?ां अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।