युवा महोत्सव में कठपुतली नाटक ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया
रायपुर
दुर्गा महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय युवा महोत्सव के तहत गुरुवार को कठपुतली नाटक मोहन से महात्मा का जीवंत प्रदर्शन किया गया। क्रिएटिव पपेट थियेटर वाराणसी एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कठपुतली शो के दौरान महाविद्यालय का सभागार छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा रहा।
आयोजन की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर के तिवारी द्वारा की गई। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विश्व में सत्य, अहिंसा सामाजिक सद्भाव एवं शांति का प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मिथलेश दुबे एवं उनकी सात सदस्यीय टीम के द्वारा कठपुतली प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र परिषद प्रभारी डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार के साथ छात्र परिषद के सदस्यगण की उत्साहजनक सहभागिता रही।