एक्सप्रेस ट्रेनों में दी अतिरिक्त कोच की सुविधा
रायपुर
रेलवे द्वारा गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 2 एक्सप्रेस गाडियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी की जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त शयनयान/एसी-3 कोच 29 नवंबर तक और अहमदाबाद से 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मिलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा-साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त शयनयान कोच की सुविधा साईनगर शिरडी से 30 नवंबर को दी जाएगी। इसी तरह बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा दी जा रही है। रेलवे द्वारा अलग-अलग ट्रेनों के पुराने कन्वेंशनल रैक को आधुनिक एलएचबी रैक से बदले जा रहे हंै। इसी कड़ी में 14709/14710 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस के रैक को आधुनिक एलएचबी रैक में बदला जा रहा है । यह सुविधा बीकानेर से 15 दिसंबर और पुरी से 18 दिसंबर से उपलब्ध होगी।