December 6, 2025

एकमात्र टेस्ट में विंडीज की पकड़ मजबूत, कॉर्नवाल ने झटके 10 विकेट

0
rahkeem-cornwall_1565448314.jpeg

लखनऊ
लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। अफसर जजई दो रन बनाकर खेल रहे हैं। इस तरह अफगानिस्तान ने 19 रन की बढ़त बना ली है, जबकि उसके हाथ में तीन विकेट शेष हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान की पहली पारी 187 रन के जवाब में विंडीज ने 277 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर विंडीज की टीम को 90 रन की बढ़त मिली।

बता दें कि पहले दिन रहकीम कॉर्नवाल (75/7) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में केवल 187 रन पर ही सिमट गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *