November 24, 2024

टमाटर के खुदरा बाजार मूल्य में 45 प्रतिशत की कमी बाजारों में टमाटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

0

रायपुर, 28 नवम्बर 2019/छत्तीसगढ़ में सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर में टमाटर की कीमत में लगातार कमी आई है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन महीनों में टमाटर के खुदरा बाजार मूल्य में 45 प्रतिशत की कमी हुई है। वर्तमान में टमाटर का थोक मूल्य 17 रूपए और खुदरा मूल्य 22 रूपए प्रति किलो है। वर्तमान में राज्य के किसानों से टमाटर की आवक पर्याप्त मात्रा में हो रही है। राज्य में टमाटर की मासिक आवश्यकता लगभग 6000 टन है और इसकी पूर्ति राज्य में उत्पादित टमाटर से हो रहा है। छत्तीसगढ़ में टमाटर की उपलब्धता कम होने पर नासिक, बैंगलोर, मध्यप्रदेश एवं आंध्रप्रदेश से आवक होती है। भारत सरकार के प्राईस मॉनिटरिंग सेल को राज्य के पांच शहरों में टमाटर एवं अन्य 22 वस्तुओं का दैनिक खुदरा एवं थोक बाजार प्रतिदिन प्रेषित किया जा रहा है। भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा टमाटर को आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है। टमाटर क्षयशील होने के कारण इस पर स्टॉक की सीमा लागू किया जाना संभव नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *