स्थगन और विशेषाधिकार हनन के मुद्दे पर शून्यकाल में हंगामा
रायपुर
शून्यकाल में विपक्ष ने रेत के मुद्दे पर स्थगन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन के मसले पर चर्चा कराए जाने की माँग को लेकर हंगामा किया।
विपक्ष की ओर से रेत के मसले स्थगन जबकि अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। विपक्ष इन दोनों मसलों पर चर्चा का आग्रह कर रहा था। आसंदी ने इस पर जो व्यवस्था दी उसे लेकर विपक्ष ने असहमति जताई और हंगामा कर दिया। हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित कर दी।