क्या पैरासिटामॉल से अच्छी पेन किलर है बियर?
यह खबर बीयर पसंद करने वालों को खुश कर सकती है। अगली बार आपके सिर में दर्द हो तो दवा लेने के बजाय 2 ग्लास बियर ले सकते हैं। एक स्टडी की मानें तो पैरासिटामॉल के बजाय बियर 25 फीसदी तक ज्यादा आराम पहुंचाती है।
400 से ज्यादा लोगों पर हुई थी रिसर्च
ग्रीनविच यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 400 से ज्यादा लोगों पर करीब 18 स्टडीज की थीं। इनमें यह सामने आया कि बियर दर्द में राहत दिलाने में 25 फीसदी तक ज्यादा कारगर होती है।
ऐसे होता है दर्द कम
शोधकर्ताओं ने बताया, ऐल्कॉहॉल दर्द निवारक होता है और दर्द की तीव्रता में काफी हद तक आराम देता है।
बियर पीने के फायदे
कम मात्रा में बियर पीने से दो फायदे होते हैं। पहला यह ब्लड ऐल्कोहॉल लेवल को 0.08 फीसदी तक बढ़ा देता है दूसरा यह दर्द की इंटेंसिटी कम करके इसे सहने की क्षमता देता है।
पैरासिटामॉल से ज्यादा पावरफुल है बियर
इस स्टडी को करने वाले डॉ ट्रेवर थॉम्पसन बताते हैं, हमें पर्याप्त सुबूत मिले हैं कि ऐल्कोहॉल काफी इफेक्टिव पेनकिलर है। यह कोडीन और पैरासिटामॉल की तुलना में ज्यादा प्रभावी है।
क्या है कन्क्लूजन
नतीजा यही निकलता है कि बियर बार-बार पेनकिलर्स खाने से ज्यादा इफेक्टिव है लेकिन बियर कई दूसरे साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप हमेशा डॉक्टर की अडवाइस फॉलो करें।