पेंशन कल्याण मंडल का सरकार ने किया पुनर्गठन
रायपुर
पेंशन को लेकर आ रही शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने पेंशन कल्याण मंडल का पुनर्गठन किया है. नव गठित पेंशन कल्याण मंडल में राज्य के मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे. वहीं 9 अन्य लोगों को इसका सदस्य बनाया गया है. 10 सदस्यीय यह कमेटी पेंशन संबंधी तमाम समस्याओं को सुलझाएगी साथ ही सरकार को आ रही दिक्कतों को लेकर सुझाव भी देगी. कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा और इसका कार्यालय नवा रायपुर स्थित संचालनालय होगा. 23 नवंबर को सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की है.
ये होंगे सदस्य
वित्त विभाग द्वारा गठित की गई इस समिति में मुख्य सचिव के अलावा, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव, आयुक्त/संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन के अलावा रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर जिले के पेंशनधारी कल्याण संघ के अध्यक्षों को सदस्य बनाया गया है.