टी20 विश्व कप 2020 में धौनी खेलेंगे या नहीं, बोले- आईपीएल 2020 का इंतजार करिए: रवि शास्त्री
कोलकाता
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 टू्र्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट से पहले भारत को चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। 15 मिनट के खराब खेल ने टीम इंडिया समेत करोड़ों क्रिकेट फैन्स का सपना तोड़ दिया था। सेमीफाइनल मैच के बाद से महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, कई दिग्गज ये भी कह चुके हैं कि धौनी जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान कर देंगे, हालांकि हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का ऐसा मानना नहीं है।
जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता है, लेकिन अब सबकी निगाहें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी20 पर टिकी हुई हैं। शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या धौनी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा होंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने आईपीएल का इंतजार करने की बात कही। शास्त्री के मुताबिक, 'ये निर्भर करता है कि वो कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हैं। वहीं दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपिंग में क्या कर रहे हैं और धौनी के मुकाबले उनकी फॉर्म क्या है। आईपीएल बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि आपके लगभग 15 खिलाड़ी तय हो चुके होंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि आईपीएल के बाद आपकी टीम लगभग तय हो जाएगी। साथ ही मैं ये कहना चाहता हूं कि कौन कहां है इस बारे में कयास लगाने के बजाए आईपीएल तक का इंतजार करें। इसके बाद ही आप फैसला करने की स्थिति में होंगे कि देश में बेस्ट 17 टी20 क्रिकेटर कौन हैं।'
भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। इस सीरीज का आखिरी मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डे-नाइट फॉरमैट में खेला गया था। मैच के बाद शास्त्री ने टीम इंडिया के कई पहलूओं को लेकर चर्चा की। शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप की हार के बाद इस टीम ने दमदार वापसी की है जो इस टीम के बारे में काफी कुछ कहती है। कोच ने कहा, 'मेरे लिए इस टीम ने जिस तरह से जुझारूपन दिखाया है वो बेहतरीन है। मैनचेस्टर में वो 15 मिनट के बाद से टीम ने दमदार वापसी की है। उसे पचा पाना आसान नहीं था। बीते तीन महीनों में टीम ने जो जुझारूपन दिखाया है वो अविश्वस्नीय है। इसलिए मैं कहता हूं कि अगर आप पांच-छह साल पीछे देखते हैं तो ये एक ऐसी टीम है जो सभी फॉरमैट में निरंतर रही है।'
'सौरव का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना काफी अहम'
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला। ये इसलिए मुमकिन हो सका क्योंकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। शास्त्री और गांगुली को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए देखा गया। शास्त्री ने कहा कि वो बीसीसीआई के इस नाजुक मोड़ पर पूर्व खिलाड़ी को बीसीसीआई का मुखिया देख बेहद खुश हैं। शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये शानदार है। मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें सबसे पहले मुबारकबाद दी थी। मैं सबसे ज्यादा इस बात से खुश हूं कि बीसीसीआई अपनी उस स्थिति में वापस आ गई है जहां उसे होना चाहिए था। चाहे वो मैदान से बाहर हो या अंदर। मैं इस बात से और खुश हूं कि एक क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट की देखरेख में है।'
'पंत को गलतियों से सीखने की जरूरत'
उन्होंने कहा, 'सौरव शानदार खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं। वह एक प्रशासक भी रहे हैं। उनका अध्यक्ष बनना अहम बात है।' टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर कई तरह की चर्चाएं होती आई हैं। पंत का लापरवाह रवैया इसका केंद्र रहा है। शास्त्री पंत से क्या कहते हैं? इस पर कोच ने कहा, 'कुछ खास नहीं। सिर्फ इतना कि तुम युवा हो और कोई भी आपसे एक दिन में सब कुछ सीखने की उम्मीद नहीं करता। आप गलतियां करोगे, लेकिन जब तक आप बैठ कर इस बारे में सोचते रहोगे कि इन गलतियों को कैसे सुधारा जा सकता है तो, ये खेल यही आपको सिखाता है। आप एक दिन में सुपर स्टार नहीं बनते हो। आपके जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। यही जिंदगी है, लेकिन अगर आप मेहनत करोगे तो बेहतर होगे।'
'पिंक बॉल को और परखने की जरूरत'
भारत ने बेशक अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच पर अच्छा किया हो लेकिन कोच को लगता है कि पिंक बॉल को और परखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'सौरव और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) को इस आयोजन के लिए बधाई क्योंकि उन्होंने इस शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दर्शकों ने भी शानदार प्रतिक्रिया दी। लेकिन अगर आप क्रिकेट की बात करोगे, तो इसके अपने सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। पिंक बॉल कैसे अपने शाइन को बनाए रखती है, इसका टेक्सचर भविष्य में परखा जाएगा। मैच ने आपको दोनों पहलू दिए हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंद पर काम करने में समय लगेगा। इसे बनाने वाले इसे सही तरह से तैयार करने में समय लेंगे ताकि लोग इसे रात में अच्छे से देख सकें और जब ओस होगी तो इस पर क्या असर होगा। शाम के समय गेंद ज्यादा मूव होती है और आखिरी सेशन में ये बल्ले पर आती है और अपना रंग छोड़ने लगती है। इसे कैसे बदला जा सकता है और कैसे पिंक बॉल रेड बॉल की तरह सब कुछ संभालती है।'