November 24, 2024

सुपेबेड़ा में मौत का करण किडनी रोग,सरकार ने उठाये ठोस कदम

0

रायपुर। विधायक धनेन्द्र साहू ने आज सुपेबेड़ा में मौत मुद्दा सदन में उठाया और कहा कि पूर्ववती सरकार ने इस दिशा में न तो ध्यान दिया और न ही कोई ठोस कदम उठाए इस दिशा में वर्तमान सरकार ठोस तरीके से काम कर रही है।
जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि किडनी की बीमारी की वजह अन्य जगहों की तुलना में वहां मौतें ज्यादा है पंचायत के रिकॉर्ड में मृत्यु की वजह किडनी लिखी गई है। सरकार इस दिशा में गंभीरता से पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल विधानसभा में आते हैं तो कानूनी शब्दों के जरिये ही जवाब दिया जाता है। धनेंद्र साहू ने पूछा कि मैंने सवाल किया है कि किडनी से कितनी मौतें हुईं है? पिछली सरकार ने इस पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया था, हमारी सरकार तो पहल कर रही है।  सरकार डायलिसिस यूनिट लगा रही है, वाटर प्लांट लगा रहे है. ये सब हो रहा है क्योंकि ये माना जा रहा है कि लोग किडनी पीड़ित है. लेकिन जब मौत हो रही है वहां तो ये क्यों नहीं कहा जाता कि मौतें किडनी की वजह से हो रही है?स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जो डॉक्टरों की टीम गठित की थी, उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखकर सिर्फ इतना कहा था कि किडनी सस्पेक्टेड है।  उन्होंने कहा कि आज भी सुपेबेड़ा में दो सौ से अधिक लोग किडनी से पीड़ित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *