आचार संहिता से पहले सरकार का बड़ा फैसला, 9 IAS के तबादले पर लगाई मुहर
रायपुर
सोमवार को छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई। इससे कुछ देर पहले ही सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की। 9 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट भी किया गया है। आचार संहिता आगागी निगम चुनावों के मद्देनजर लागू की गई है। राज्य प्रशासनिक सेवा के भी अधिकारियों की जवाबदारियां बदली गई हैं। इसके अलावा कुछ संचालक और प्रबंधन स्तर के अधिकारियों का भी ताबदला किया गया है।
इनका हुआ प्रमोशन
प्रमोशन पाने आईएएस अधिकारियों में संगीता पी को विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग से सचिव बनाया गया है। इसके अलावा प्रसन्ना आर, को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। अन्बलगन पी को खनिज साधन विभाग और पर्यटन विभाग के सचिव का जिम्मा दिया गया है। अलरमेलमंगई डी अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का सचिव तथा संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
उमेश कुमार अग्रवाल गृह विभाग के सचिव बनाए गए हैं। धनंजय देवांगन सहकारिता विभाग के सचिव और पंजीयक, सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। डॉ संजय कुमार अलंग, बिलासपुर कलेक्टर के पद पर बने रहेंगे। छतर सिंह डेहरी अब अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग तथा सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर होंगे। जीनेविवा किंडो के पास सरगुजा की अपर आयुक्त का प्रभार मौजूद रहेगा।