बस्तर में प्रेशर बम से CRPF को निशाना बनाना चाहते थे नक्सली
दंतेवाड़ा
नारायणपुर जिले को जिले से जोड़ने वाले निर्माणाधीन मार्ग में सोमवार की सुबह तीन किलो वजनी कूकर बम बरामद किया। जिसे मौके पर ही सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया गया।
पुसपाल और बोदली के बीच जमीन में छिपाया था कुकर बम
यह बम पुसपाल और बोदली के बीच जमीन में छिपाया गया था। माना जा रहा है यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने लिए लगाया गया था।
दो दिन पहले ही दो मजदूर बम की चपेट में आकर हुए थे घायल
दो दिन पहले ही इलाके में पत्थर के नीचे छिपाए एक बम की चपेट में आकर दो मजदूर भी घायल हुए हैं। जिसमें एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
सीआरपीएफ और सीएएफ के जवानों को सर्चिंग के दौरान बम मिला
जानकारी के अनुसारसीआरपीएफ 195 बटालियन के सेकेंड कमान अधिकारी कुमार सौरव के नेत़त्व में सीआरपीएफ और सीएएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी उन्हें सड़क पर दबाए गए तार और विस्फोटक की जानकारी हुई। सुरक्षित ढंग से कूकर बम को बाहर निकालकर जवानों ने नष्ट कर दिया।