November 15, 2024

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

0

रायपुर
 विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। 6 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी। सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि भाजपा विधायक धान खरीदी पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। साथ ही  पहले दिन ही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। बताया गया है कि 10 दिन के इस सत्र में कुल 1472 सवाल लगाए गए हैं। इनमें 788 तारांकित आैर 684 अतारांकित सवाल हैं। भाजपा पहले दिन से ही हमलावर रहने की रणनीति बना ली है, जबकि कांग्रेस ने भी विपक्षी विधायकों के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर रखी है।

भाजपा ने धान खरीदी को लेकर स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी है। विपक्ष की आेर से जहां विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा आैर धर्मजीत सिंह हमला करेंगे तो सत्तापक्ष की आेर से बचाव का जिम्मा मंत्रियों आैर युवा विधायकों के पास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *