सतनामी समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन में मनचाहा जीवन साथी पाने उमड़ी युवाओ की भीड़, बंजारे
रायपुर, सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा रविवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर में सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने लिए भावी मनचाहा जीवनसाथी पसंद किया वहीं दूसरी ओर परिजनों की निगाहें प्रतिभागीओ में दमाद बहू की तलाश करती रही। आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान सतनाम मंगल भवन की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया .1300 सौ से अधिक प्रतिभाओं के बीच परिचय सम्मेलन के बाद रिश्तो की बात चली खचाखच भरे प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में कुल 1300 सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें युवा शामिल थी सम्मेलन में किसी शर्म संकोच के प्रतिभागी आते गए अपनी खूबियों के साथ पसंद की जानकारी दी किसी ने बेबाकी से अपना परिचय देते हुए हर परिस्थिति में खुश रहने वाले जीवनसाथी की इच्छा जाहिर की
सम्मेलन में 150 प्रतिभागियों की रिश्ते की बात शुरू हो गई है आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने बताया कि सरकारी नौकरी और जमीन जायजाद से संपन्न रिश्ते की तलाश में शादी टल जाती है और लड़कियों की उम्र भी बढ़ती जाती है।सतनामी समाज की युवक युवतियो का परिचय सम्मेलन में वहां लड़कियों की संख्या ज्यादा थी जबकि लड़कों की संख्या उसके मुकाबले काफी कम। यहां लड़कियों ने खुद ही इस बात को कहा कि उन्हें अब सरकारी नौकरी वाले लड़के की तलाश नहीं है प्राइवेट जॉब है तो भी ठीक है बस लड़का शराबी ना हो परिवारिक जिम्मेदारी को भी समझता हो ।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया की धर्मपत्नी श्रीमती सकून डहरिया,सतनामी समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद भूषण लाल जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा, एल एल कोसले, के. पी. खांडे
जे.आर सोनी सरजू प्रसाद घृतलहरे, बी आर बंजारे, सूंदर लाल लहरे, चेतन चंदेल, पूर्व पार्षद सूंदर जोगी, राजमहन्त शिवचरण दास बघेल,आदि ने सभी प्रतिभागी को बधाई देते आशीर्वाद दिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाज के लिएअच्छा कदम बताया आयोजन में जय बहादुर बंजारे प्रवक्ता राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बताया कि परिचय सम्मेलन में ओडिसा, झारखंड, केरल पश्चिमबंगाल सहित हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिभागी अपने लिए भावी मनचाहा जीवनसाथी पसंद किया तो दूसरी और परिजनों को निगाहें भी दमाद बहू की तलाश में लगातार मंच पर टिकी रही सम्मेलन में कुल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से प्रतिभाओं के बीच रिश्ते की बात शुरू हो गई है प्रवक्ता राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बताया कि मंच से जहां परिचय का सिलसिला चला उस दौरान किसी ने संकोच करते हुए उम्र पढ़ाई रोजगार के बारे में जानकारी दी तो किसी ने बेबाकी से परिचय देते हुए हर परिस्थिति में जीवन साथी को खुश रखने की इच्छा जाहिर की। आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, प्रवक्ता राजेन्द्र बंजारे ने बताया कि मौके पर पंजीयन की सुविधा देने के लिए आयोजन स्थल पर तीन रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बनाए गए थे देर रात तक परिचय का सिलसिला चलता रहा। रिश्तो को लेकर परिजनों में आपसी बातचीत शुरू हो गई है अगले साल अप्रैल में प्रदेश स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन,कार्यक्रम प्रभारी दिनेश खुटे, सुश्री अंजलि बरमाल, डाक्टर सुनीता सोनवानी ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, उपाध्यक्ष अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, सुश्री अंजलि बरमाल, दिनेश खुटे पृथ्वीराज बघेल डीडी भारती, कृष्ण बरमाल, चम्पादेवी गेदले, टिकेन्द्र बघेल, विजय, रात्रे, बी आर बघेल, रमेश बंजारे, जितेंद्र चेलक, महेश ढीढी, रेशम घृतलहरे, फूलचंद घृतलहरे, रामरतन ढीढी नोहर ढीढी, मंगल दास बारले महेश घृतलहरे, शकुंतला बंजारे, अनिता गुरूपंच, उमा भतपहरी, चित्रा जांगड़े, गिरिजा पाटले, डाक्टर सुनीता सोनवानी।