November 25, 2024

जबर्रा सायकल एक्सपीडिशन आज, प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां

0

धमतरी
दु पाइडिल, सुपोषण बर की थीम पर आधारित सायकल एक्सपीडिशन-2019 का आयोजन रविवार 24 नवम्बर को किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उक्त सायकल रायडिंग मुहिम में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की लुप्तप्राय संस्कृति एवं परम्परा को पुनर्जीवित करने कुकरेल मड़ई में स्टॉल भी लगाए रहे है, जहां पर विभिन्न प्रकार के स्थानीय खेलकूद, व्यंजन सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

जबर्रा तक 55 किलोमीटर का सफरनामा -जबर्रा सायकल एक्सपीडिशन में जिले के उत्साही युवकों के अलावा न सिर्फ प्रदेश के रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव जैसे शहरों के साइक्लिस्ट डेकाथलॉन में हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों के अभ्यस्त आगंतुक सायक्लिस्ट भी इसमें भाग लेंगे। गंगरेल से शुरू होकर उक्त नगरी मार्ग पर कुकरेल, केरेगांव, दुगली होते जबर्रा में समाप्त होगी, जिसकी दूरी लगभग 55 किलोमीटर है। इसमें ग्राम कुकरेल तक लगभग 350 सायक्लिस्ट तथा जबर्रा तक लगभग 70 से 80 सायक्लिस्ट के शामिल होने की संभावना है। बाहर से आए लोगों के अलावा धमतरी के विभिन्न संगठनों, क्लबों व स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी भी इसमें सम्मिलित होंगे।

कुकरेल में इस बार छत्तीसगढि?ा मड़ई, लगेंगे सात स्टाल- दू पायडिल सुपोषण बर पर आयोजित सायकल एक्सपीडिशन में कलेक्टर ने स्थानीयता का भाव लाने एवं छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति, परम्परा, खेलकूद और व्यंजनों को पुनर्जीवन देने कुकरेल में छत्तीसगढि?ा मड़ई का आयोजन किया जाएगा। इस मड़ई में छत्तीसगढ़ी खान-पान, खेलकूद और संस्कृति पर आधारित कुल सात स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें से पहले स्टॉल में छत्तीसगढ़ी व्यंजन, दूसरे में छत्तीसगढ़ी साग-भाजी, तीसरे में कांदा-कूसा, चौथे में छत्तीसगढ़ी जेवर-गहने, पांचवे में कृषि उपकरण, छठें में दैनिक उपयोग की सामग्री तथा सातवें स्टॉल में छत्तीसगढ़ी खेलकूद एवं गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

6 स्थानों पर होंगे हाइड्रेशन प्वाइंट्स- जबर्रा एक्सपीडिशन में शामिल लोगों को डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा छह जगहें चिन्हांकित की गई हैं, जहां पर अस्थायी हाइड्रेशन प्वाइंट्स बनाए जाएंगे। यहां पर शुद्ध पेयजल के अलावा ग्लूकोज एवं रिहाइड्रेबल पावडर व लिक्विड मौजूद रहेंगे। ये हाइड्रेशन प्वाइंट कुकरेल, बनरौद, खाड़ादाह, केरेगांव, पालवाड़ी मोड़ तथा दुगली में स्थापित किए जाएंगे। इन जगहों पर मेडिकल टीम की तैनाती भी की जाएगी, जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सक प्राथमिक चिकित्सा पेटी (फर्स्ट एड बॉक्स) के साथ उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed