बीएससी, बीई एवं डिप्लोमा पास युवाओं को मिलेगा उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण
रायपुर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के प्रायोजन से बीएससी, इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण युवाओं को स्वयं का लघु उद्योग स्थापित करने, मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से छह सप्ताह के तकनीकी उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को लघु उद्योग कैसे स्थापित करें, कौन सी औद्योगिक इकाई का चयन करें, प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्माण, इकाई का प्रबंधन, विभिन्न ऋण योजनाएं, औद्योगिक भ्रमण एवं व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र के क्षेत्रीय समन्वय से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र, बॉटल हाउस के पीछे, गीतांजली नगर रायपुर कार्यालय में इच्छुक आवेदकों से 29 नवम्बर 2019 तक आवेदन आमंत्रित है और इसी कार्यालय में प्रशिक्षणार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से 30 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।