अवैध शराब की बिक्री रोकने बरतें कड़ाई
रायपुर
राज्य में शराब बिक्री का पालन कड़ाई से होना चाहिये और इस पर पूरा नियंत्रण रखें। इसी के साथ राज्य की सीमा से लगे बैरियरों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए अवैश शराब के परिवहन को रोंके। आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने आबकारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती प्रान्त मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश से अवैध रूप से आने वाली मदिरा के रोकथाम के लिए संभागीय अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों को अन्य प्रान्तों की सीमा पर बैरियर लगाकर लगातार जांच के निर्देश दिए गए। अवैध मदिरा की गतिविधियों पर रोकथाम के लिए उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। आबकारी आयुक्त ने प्रदेश के आबकारी राजस्व की समीक्षा की और सभी जिलों को दिए गए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार झारखण्ड राज्य के आगामी निर्वाचन अवधि में पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित कर मदिरा की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाने की बात कही गई।