November 24, 2024

मिनीमाता अमृतधारा की बजट राशि का शत-प्रतिशत करें उपयोग: मंत्री गुरू रूद्र कुमार

0

राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक

रायपुर, 23 नवम्बर 2019/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने आज राजधानी स्थित नीर भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विभाग की महत्वाकांक्षी योजना मिनीमाता अमृतधारा योजना में केन्द्र से मिले बजट राशि का शत-प्रतिशत उपयोग करने को कहा है। मिनीमाता अमृतधारा योजना से बीपीएल परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ इन वर्गों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सभी कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा गया है। विभाग में संचालित सभी पेयजल योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें। नगरीय क्षेत्रों में स्वीकृत पेयजल योजनाओं को आवश्यकतानुसार प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए।

इस अवसर पर अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में मिनीमाता अमृत धारा योजना की अद्यतन प्रगति, विधायकों के प्रस्ताव अनुसार 15-15 नल-जल योजनाओं की डीपीआर बनाने, विधायकों के गृह ग्राम में नल जल योजना, एनआर डीडब्ल्यूपी के अंतर्गत अद्यतन व्यय की जिलेवार जानकारी, राजीव गांधी सर्वजल योजना के डीपीआर की स्थिति, मुख्यमंत्री चलित संयंत्र योजना के डीपीआर, सुपेबेड़ा समूह जल प्रदाय योजना, गिरौदपुरी धाम समूह योजना तथा चंदखुरी समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत डीपीआर की स्थिति, विभाग में लगने वाली सामग्री जैसे केसिंग पाइप, हैंडपंप सेट, राइजर पाइप, सबमर्सिबल पंप सेट, केबल वायर, सर्विस वायर इत्यादि के खरीदी की जिलेवार जानकारी, सोडियम हाइपोक्लोराइट फील्ड टेस्ट किट तथा केमिकल की जिलेवार क्रय की पूर्ण जानकारी दी। बैठक के दौरान रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर तीनों परिक्षेत्र के अधिकारियों ने राजीव गांधी नल-जल योजना और मुख्यमंत्री नल-जल योजना की प्रगति की जानकारी दी।

इस अवसर पर विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, प्रमुख अभियंता श्री टी.जी. कोसरिया, रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता सहित कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *