November 1, 2024

सर्दियों में फैशनेबल बूट्स का है ट्रेंड

0

गेम ऑफ थ्रोंस खत्म हो चुका है और सर्दियां भी आ चुकी हैं। तापमान कम होने के साथ ही, खुद को गर्म रखने की जरूरत बढ़ती जाएगी। इसलिए अब वक्त है अपनी पेंसिल हील को दरकिनार कर खूबसूरत बूट्स पहनने का। इस मामले में बॉलीवुड हस्तियों और फैशनपसंद लोगों से हम सीख सकते हैं कि कॉम्बैट बूट्स हो या नी हाई बूट्स, इन्हें सर्दियों में पहनने का सही अंदाज क्या होना चाहिए।

आप भी यही चाहते होंगे कि आप ‘आराम या फैशन’ में से किसी एक को चुनने की उलझन में न पड़ें। आप ट्रेंडी दिखना चाह रही हैं या क्लासिक, यह इससे तय होता है कि अपनी बॉडी टाइप के अनुसार आपने खुद को कैसे तैयार किया है।

स्टाइलिस्ट आकांक्षा कपूर कहती हैं, ‘आप अपने कपड़ों के हिसाब से अपनी बूट्स की सही लंबाई को कैसे मैच करती हैं, सारा खेल उसी का है। आधी पिंडलियों तक ऊंचे चेल्सिया बूट्स या तो शॉट्र्स के साथ अच्छे लगते हैं या फिर घुटनों से नीचे तक आने वाली स्कर्ट के साथ।

क्लासिक एलबीडी पर जांघों तक ऊंचे बूट्स होने चाहिए।’ वह आगे बताती हैं, ‘वीकेंड पर बाहर जाने या कैजुअली पहनने के लिए कॉम्बैट बूट्स आदर्श हैं। एजी डिजाइन के साथ इनका तालमेल सर्वश्रेष्ठ लगता है। इस लुक को और शानदार बनाने के लिए गहरे रंग चुनिए और रफ-टफ फैब्रिक का चुनाव कीजिए, मसलन डेनिम या लेदर।’

स्टाइलिस्ट श्रेया जैन कहती हैं, ‘सलाह यही दी जाती है कि वही मैटीरियल चुनिए, जिसमें आराम महसूस हो और गर्म रहें। कुछ बूट्स में चार इंच की हील होती है, ताकि लंबाई ज्यादा दिखे। ये मिलिट्री ड्रिल के लिए उपयुक्त नहीं कहे जा सकते।’

बूट्स की देखरेख के बारे में श्रेया की सलाह यह हैं कि उन्हें दो वर्गों में बांट लें- रेगुलर और अन्य। वह बताती हैं, ‘शू रैक में रखने से पहले अपने बूट्स को हमेशा साफ करें और उनमें कुछ कागज या ऐसा ही कुछ भरकर रखें।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *