November 24, 2024

मांदर की थाप और पायल की झंकार से जब गूंज उठा दंतेवाड़ा

0

जिला स्तरीय नेशनल ट्राईबल डांस फेस्टिवल बस्तर कार्निवाल 2019 का हुआ भव्य आयोजन

एस एच अजहर किरंदुल


दंतेवाड़ा, 23 नवंबर 2019।। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति को राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर सामने लाने के लिए अनूठी पहल की है उसी कड़ी में आज जिले के मेंडका डोबरा मैदान में जिला स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल बस्तर कार्निवाल 2019 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने दंतेश्वरी माता के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रारंभ किया। साथ ही अरपा पैरी के धार राजगीत की मधुर ध्वनि भी गूंजी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला विनय नाग ने अध्यक्षता की तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना वट्टी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आदिवासी संस्कृति की गरिमामयी प्रस्तुति में जिले के मुखिया कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, सभी डिप्टी कलेक्टर, अमरचंद बर्मन सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जनप्रतिनिधी, अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 10 नर्तक दलों ने अपनी कला एवं संस्कृति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन से उन्होंने यहां की विवाह पद्धति, रीति-रिवाज, शिकार, त्योहार, लोकगीत तथा लोक नृत्य से लोगों को परिचित कराया। जिसमें घोटपाल नर्तक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पालनार के नर्तक दल ने द्वितीय तथा जोड़ा तराई के नर्तक दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्यामगिरी, मोखपाल, मया के डोर बड़ेबचेली, मारजुम, गमावड़ा, चन्देनार, और डांगर नाच कुआकोण्डा ने क्रमशः चतुर्थ से नवम स्थान प्राप्त हुआ विजेता नर्तक दल अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के अंत में जाबो कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री वर्मा ने मैदान में उपस्थित

अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, अधिकारी .कर्मचारिओं को मतदाता जागरूकता जाबो बोटर का शपथ ग्रहण करवाया। साथ ही सभी अधिकारियो कर्मचारियों, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणों ने सामूहिक आदिवासी नृत्य का भी आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *