चलती स्कूली वैन में लगी आग, खाली होने से बड़ा हादसा टला
धमतरी
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां शुक्रवार सुबह एक स्कूली गाड़ी में अचानक आग (Fire in school van) लग गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में आग उस वक्त लगी जब वैन स्कूल ले जाने के लिए बच्चों को घरों से लेने पहुंच रही थी। हालांकि इस आगजनी में ड्राइवर भी बाल-बाल बच गया।
दरअसल, यह घटना धमतरी के ग्राम बागतराई की है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह एक स्कूली वैन क्रमांक सीजी 07 टी 3372 बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए ग्राम बागतराई तरफ जा रही थी कि तभी ओजस्वी नर्सिंग होम के पास अचानक बैटरी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई।
इस बीच रास्ते से गुजर रहे ट्रैफिक के जवान कुशल नेताम की नजर पड़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम और नगर निगम को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर निगम के पानी टैंकर से स्कूली वैन में लगी आग को बुझाया गया। बताया गया कि यह वाहन शहर के आकृति प्ले स्कूल और कैन अकैडमी के बच्चों को लाने के लिए गांव जा रही थी। चलती वाहन में आगजनी के बाद चालक मनोज यादव बेहद घबरा गया था।