सरपंच (महिला) पद आरक्षण की कार्यवाही हुई संपन्न
एस एच अजहर
दंतेवाड़ा 22 नवंबर 2019। पंचायत चुनाव के तहत सरपंचों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट के डंकिनी सभाकक्ष में श्री लिंगराज सिदार अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व )दंतेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।ग्राम पंचायतों में सरपंच के पदों पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व हेतु आरक्षण कार्यवाही में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिकों सहित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अनुसूचित क्षेत्र में होने के कारण ग्राम पंचायतों के सरपंच अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित है। सभी जनपद पंचायतों में 143 ग्राम पंचायते है जिसमें 50, महिला प्रवर्ग आरक्षित किया जाना है। इस तरह कुल 72 पदों में महिला सरपंच हेतु आरक्षण की कार्यवाही की गई।
जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में कुल 38 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें से 19 पद महिला सरपंच हेतु आरक्षण की कार्यवाही की गई, जो कवलनार, टेकनार, बालपेट, पोंदुम 2, कावडगांव, डुमाम, तुड़पारास, पण्डेवार, कमालूर, मटेनार, गामावाड़ा, धुरली, मसेनार, बड़े कमेली, पाढ़ापुर, दुगेली, नेटापूर, नेरली है। वही केशापुर, भोगाम, चितालंका, पोंदुम 1, जारम, बालूद, मंगनार, कुपेर, कुम्हाररास, फुलनार, मेटापाल 1, मेटापाल 2, तोयलंका, चन्देनार, भांसी, गंजेनार, और मोलासनार को मुक्त सीट रखा गया है। जनपद पंचायत गीदम के अंतर्गत कुल 46 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें से 23 पद महिला सरपंच हेतु तथा शेष 23 को मुक्त पद रखा गया है, जो निम्नांकित है। महिला आरक्षित ग्राम पंचायत में तुमरीगुंडा, कौरगांव, पाहुरनार, कोरलापाल, कोरकोटी, उपेट, रोंजे, जोड़ातराई, छिंदनार, मुस्तलनार, कासोली 1, कासोली 2, हीरानार, घोटपाल 1, समलूर , बोदली, कुन्डेनार, बिन्जाम, झोडि़याबाड़म, हारम, हाऊरनार, जावंगा, गुमड़ा है। वही बड़े पनेड़ा, फरसपाल, आलनार, मुंडेर, बांगापाल, फुंडरी , बड़े तुमनार, बड़े सुरोखी, बड़े कारली, कारली, मड़से, कटुलनार, नागूल, घोटपाल 2, गुटोली, भाटपाल, मुचनार तथा चेरपाल है। जनपद पंचायत कुआकोण्डा के 33 ग्राम पंचायतो में 17 ग्राम पंचायत में 17 ग्राम पंचायत गढ़मिरी, रेंगानार, नकुलनार, हल्बारास, मैलावाड़ा, फुलपाड़, जबेली, समेली, तनेली, गुमियापाल, अरनपुर, रेवाली, पोटाली महिला सरपंच आरक्षित है। शेष 16 ग्राम पंचायत नहाड़ी, बुरगुम, अरबे, नीलावाया, कुटरेम, पालनार, चोलनार, कलेपाल, समलवार, हिरोली, कोडेनाल, माउराहाऊरनार , खुटेपाल, गोंगापाल, हितावर, कुवाकोण्डा, को मुक्त सरपंच सीट रखा गया है। इसी प्रकार कटेकल्याण जनपद पंचायत के 26 ग्राम पंचायत में 13 पद महिला सरपंच हेतु तथा 13पद मुक्त घोषित किया गया। जिसमे महिला सरपंच पद पर आरक्षित ग्राम पंचायत है। मथाड़ी, बेंगलूर, बड़े लखापाल, बड़े बेड़मा, छोटे गुडरा, पकनाचुआ, भूसारास, एड़पाल, बड़े गादम, जंगमपाल है तथा मुक्त मारजुम, चिकपाल, परचेली, गुड़से, तुकमपाल, मोखपाल, कोसीरास, तेलम, सूरनार, धनीकरका, टेटम, कटेकल्याण और गाटम है।