विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होगा
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होगा। 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित दस दिवसीय बैठक के लिए आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। मंत्रणा समिति की बैठक में कई विषयों पर मंथन किया गया।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सत्र में पहले दिन ही 25 नवंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे और संभवत: 26 नवंबर को चर्चा उपरांत इसे पारित किया जाएगा। 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा में ही संविधान को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी। इस सत्र को लेकर विधायकों ने 1400 से अधिक सवाल लगाए हुए हैं।
भाजपा ने धान खरीदी, कानून व्यवस्था, शराब एवं अन्य मुद्दों को लेकर सरकार का विरोध करने का मन बनाया हुआ है। भाजपा की ओर से डॉ. रमन सिंह ने विधान सभा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस सरकार की 10 महीनों की असफलताओं को हम उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार को घेरने मुद्दों की कमी नहीं है। जनहित के जितने भी मुद्दे हैं सदन में लाएंगे।