नक्सलियों ने आश्रम के तीन ट्रैक्टरों को आग के हवाले किया
नारायणपुर
जिला मुख्यालय से करीब 37 किमी दूर अबूझमाड़ के इरकभट्टी नदी के पास घाटी में जर्जर सड़क पर मुरूम डाल रहे रामकृष्ण मिशन आश्रम के तीन ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने जला दिया है। बुधवार की शाम करीब 5 दर्जन हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और मरम्मत बंद करने की धमकी दी। इसके साथ ही वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 34 साल में पहली बार रामकृष्ण मिशन आश्रम की गाड़ियों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है। नक्सलियों की इस हरकत के कारण अबूझमाड़ के 12 सौ से ज्यादा परिवारों के साथ आश्रम के कुतुल, कच्चापाल और इरकभट्टी सेंटर पर भी रसद का संकट मंडराने लगा है।
कोहकामेटा कैंप से 7 किमी दूर हुई नक्सली घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। कैंप के पास ही जेसीबी से मुरूम की ढुलाई की जा रही थी, जिससे दो ट्रैक्टर और जेसीबी नक्सलियों से बच गए।
सड़क बनाने में लगी पोकलेन को जलाया
नक्सलियों ने परतापपुर थाना क्षेत्र के नदीचुआं गांव में सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन को आग लगाकर जला दिया। घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात की है। सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार सूचना दिए बिना ही संवेदनशील क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहा था। ठेकेदार द्वारा सूचना दी जाती तो पुलिस उसे सुरक्षा उपलब्ध कराती।