November 24, 2024

BHU छात्रों का हड़ताल वापस लेने का फैसला

0

वाराणसी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (वीसी) राकेश भटनागर से मुलाकात के बाद छात्रों ने ये फैसला लिया. छात्रों के अनुसार, वीसी ने उन्हें दस दिन में कुछ सुधारात्मक उपाय करने का आश्वासन दिया है.

धरना खत्म कर परीक्षा में शामिल होंगे छात्र

इसके साथ ही बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर से संस्कृत नहीं पढ़ने पर अड़े छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. छात्र आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रही परीक्षा में हिस्सा लेंगे. बता दें कि बीएचयू के छात्र संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर बीते कई दिनों से हड़ताल पर थे.

छात्र फिरोज खान का इसलिए विरोध कर रहे थे कि कोई मुस्लिम व्यक्ति कैसे हिंदू धर्म के पूजा पाठ के बारे में बता सकता है. उनका कहना है कि संस्कृत को भाषा के तौर पर किसी भी जाति-धर्म के टीचर द्वारा पढ़ाए जाने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

फिरोज खान के समर्थन में आए मदन मोहन मालवीय के पौत्र

बीएचयू विवाद के बीच चांसलर और मदन मोहन मालवीय के पौत्र, पूर्व जज गिरधर मालवीय ने फिरोज खान का समर्थन करते हुए कहा कि छात्र एक विद्वान शिक्षक का स्वागत करें. गिरधर मालवीय ने फिरोज खान के पक्ष में कहा कि छात्रों का विरोध ठीक नहीं है. हिंदू यूनिवर्सिटी में हिंदू की क्या परिभाषा है, और हिंदू किसे कहते हैं यह समझने के लिए महामना का विचार जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को इस बात का स्वागत करना चाहिए उन्हें एक सुयोग्य टीचर मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *