अमृत मिशन का कार्य मार्च तक हर हाल में हो पूर्ण – डॉ. डहरिया
रायपुर
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बिलासपुर जिले के प्रवास पर थे। डॉ. डहरिया ने नगर निगम में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, कछार स्थित आरडीएफ प्लांट, व्यापार विहार, मिट्टी तेल गली स्मार्ट सड़क, फ्लाइ ओवर ब्रिज, घुरू तथा अमेरी सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगरीय निकाय के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा गर्मी के दिनों में शहर की जल आपूर्ति समस्या को देखते हुए हर हाल में मार्च तक अमृत मिशन परियोजना का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड कार्यालय में आवेदनों की कम संख्या और दस्तावेजों के संधारण नहीं होने पर दो जोन कमिश्नर और एक उप अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर संचालक नगरीय प्रशासन विभाग श्री सौमिल रंजन चौबे, निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संचालनालय व मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे।