इजरायल: 1 साल में तीसरी बार चुनाव के आसार
यरुशलम
बेंजामिन नेतन्याहू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज बुधवार को निर्धारित समयसीमा तक सरकार बनाने में नाकाम रहे। इसके साथ ही उनकी लंबे समय से इजरायल के प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू को सत्ता से बाहर करने की उम्मीदें भी धराशायी हो गयी और देश को एक साल से भी कम समय में अभूतपूर्व रूप से तीसरी बार चुनाव की ओर धकेल दिया गया।
मध्यमार्गी ब्लू ऐंड वाइट पार्टी के नेता गैंट्ज की इस घोषणा से देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया है। इसने नेतन्याहू को उम्मीद की एक नई किरण दिखाई है जो पद पर बने रहने के लिए बेताब हैं। नेतन्याहू द्वारा गठबंधन बनाने में नाकाम रहने पर राष्ट्रपति ने उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी को मौका दिया था, लेकिनन वह भी सरकार नहीं बना पाए।
बुधवार देर रात को एक बयान में गैंट्ज ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रूवन रिवलिन को सूचित कर दिया है कि वह गठबंधन सरकार बनाने में अक्षम हैं। उन्होंने कहा कि वह इजरायल के नागरिकों के लिए अच्छी सरकार बनाने के वास्ते अगले 21 दिनों में काम करेंगे।