केचुआ खाद निर्माण हेतु काउंसलिंग 22 एवं 23 नवम्बर को
नारायणपुर
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले के युवाओं को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा केचुआ खाद उत्पादन एवं उन्नत बीज उत्पादन के विषय में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जिस हेतु इस महीने की 22 एवं 23 तारीख को प्रातः 10 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र केरलापाल में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। उक्त काउसलिंग में नारायणपुर के प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक-युवतियां भाग ले सकती है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ संपूर्ण शैक्षणिक दस्ताावेज, दो पासपोर्ट साईज की फोटो तथा आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लायें। प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं विषय सामग्री और प्रशिक्षण वस्तु निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।