आज रायपुर में जुटेंगे देशभर के कृषि अर्थशास्त्री, राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी
रायपुर
आज रायपुर में देशभर के कृषि अर्थशास्त्री जुटेंगे। सभी भारतीय कृषि अर्थशास्त्र सोसाइटी के 79 वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 21 से 23 नवंबर तक यह सम्मेलन कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बताया जा रहा है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई मसलों पर गंभीर चर्चा हो सकती है।
सम्मेलन में कृषि संबंधी आर्थिक परिदृश्य और किसानों की आर्थिक स्थिति पर मंथन होगा। इसके लिए विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय कृषि अर्थशास्त्र सोसायटी के अध्यक्ष पद्म विभूषण प्रोफेसर अभिजीत सेन, प्रोफेसर आर. राधाकृष्णन एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसके. पाटील विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।