‘गेंद के रंग का हमारे पेसरों की फॉर्म पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, घातक साबित हो सकते हैं शमी’
नई दिल्ली
टीम इंडिया के पहले ऐतिहासिक दिन-रात्रि मैच के लिए ईडन गार्डन पूरी तरह से तैयार है। पूरी तरह से गुलाबी हो चुके ईडन में भारतीय खिलाड़ी गुलाबी गेंद से अपने पहले ही टेस्ट को यादगार बनाने के लिए कोई उत्साहित हैं।
खिलाड़ियों ने बुधवार को कप्तान विराट कोहली के साथ नेट पर खूब पसीना बहाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कहा कि रिवर्स स्विंग कराने की अपनी क्षमता के चलते पेसर मोहम्मद शमी किसी भी विकेट पर घातक साबित हो सकते हैं।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंदौर में पहले टेस्ट में 14 विकेट लिए थे जिसमें शमी ने सात विकेट चटकाए थे। भारत ने यह टेस्ट तीन दिन में ही पारी और 130 रन से जीता था। साहा ने कहा भारतीय तिकड़ी (शमी, इशांत और उमेश) बेहतरीन फॉर्म में हैं और गुलाबी गेंद हमारे लिए परेशानी नहीं है। खासकर शमी, वह किसी भी विकेट पर घातक हो सकते हैं। उनके पास गति है और रिवर्स स्विंग निकालने में सक्षम हैं।