November 24, 2024

मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, Airtel के शेयर में 5 फीसदी की तेजी

0

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंकों की बढ़त के साथ 40 हजार 400 के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 25 अंक की तेजी के साथ 11 हजार 910 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

एयरटेल के शेयर में 5 फीसदी की तेजी

शुरुआती मिनटों में एयरटेल के शेयर 5 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं वोडाफोन के शेयर में भी 10 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. दरअसल, टेलीकॉम कंपनियों को सरकार से राहत की उम्‍मीद है. यही वजह है कि एयरटेल और वोडाफोन के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि दोनों टेलीकॉम कंपनियों को अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है.बता दें कि एयरटेल को जुलाई-सितंबर, 2019 तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ है. वहीं वोडाफोन-आइडिया को 50,921 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. इसे कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा तिमाही घाटा माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *