ट्रिपल आईटी कैंपस में प्रथम दीक्षांत समारोह
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अतिथि बनकर पहुंचे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी)। नवा रायपुर स्थित इस इंस्टीट्यूट के कैंपस में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने बेहतर प्रदर्शन से मेडल हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ से ही रहे। डायरेक्टर डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि ओवरऑल टॉपर श्रीकांत गुप्ता कसडोल से हैं। चेयरमैन गोल्ड मेडल और बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड पाने वाले शशांक कोटियान रायपुर, बेस्ट सीजीपी अवॉर्ड हासिल करने वालीं अंकिता अश्पिल्लया और श्रृष्टि अग्रवाल भी रायपुर से ही हैं।
कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि तकनीकी शिक्षा संस्थान नवाचार और रचनात्मक कार्यों के केन्द्र के रूप में स्थापित हो। हमें अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नए-नए क्षेत्रों में शोध और रचनात्मकता को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी बौद्धिक संसाधन ही असली ताकत है, जो पूरे विश्व में हमें एक अलग स्थान देती है। इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, आई.आई.टी. दिल्ली के पूर्व निदेशक और एन.बी.ए. के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रसाद, ट्रिपल आई.टी. बोर्ड के अध्यक्ष और एच.सी.एल. के सह संस्थापक अजय चौधरी भी शामिल रहे। दीक्षांत समारोह में 69 विद्यार्थियों को बी.टेक की डिग्री प्रदान की गई।