हरमीत देसाई ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में एंथोनी अमलराज को 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
मुंबई
हरमीत देसाई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप (Indonesia Open TT Championship) का खिताब जीत लिया. वर्ल्ड नंबर-104 हरमीत ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में हमवतन एंथोनी अमलराज (Anthony Amalraj) को 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. मौजूदा कॉमनवेल्थ चैंपियन हरमीत का साल का यह दूसरा खिताब है.
अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हरमीत देसाई (Harmeet Desai) ने रविवार को खेले गए फाइनल में एंथोनी अमलराज को 11-9, 9-11, 11-9, 11-9, 10-12, 11-9 से मात दी. इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जापान के युतो किजीकोरी को 4-2 से हराया था. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में हॉन्गकॉन्ग के सियू हेंग लाम को 4-2 के स्कोर ही हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.