मिशन इन्द्रधनुष के तहत शतप्रतिशत लक्षित बच्चों एवं माताओं को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभान्वित करें-कलेक्टर श्री वर्मा
सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न
दंतेवाड़ा 18 नवंबर 2019। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जिले के शत -प्रतिशत लक्षित बच्चों और माताओं को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य तथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही इस दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास विभाग के द्वारा सम्बन्धित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट के डंकिनी सभागार में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी शांडिल्य ने अवगत कराया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 2 दिसम्बर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चार चरणों में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। हरेक चरण में प्रत्येक माह 7 दिनों तक टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में 0 से 2 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों तथा गर्भवती माताओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। प्रथम चरण 2 दिसम्बर 2019 को चलाया जाएगा। इसके पश्चात 6 जनवरी 2020 को द्वितीय चरण,3 फरवरी को तृतीय चरण तथा 2 मार्च को चतुर्थ चरण में सभी लक्षित बच्चों और माताओं को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने इस हेतु पहुंचविहीन ईलाकों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ टीकाकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया।बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ यशवंत चंद्रा ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान में लक्षित बच्चों और माताओं को टीकाकरण केन्द्र यथा स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाने के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, सहायिकाओं और मितानिनों का सहयोग लिया जायेगा। वहीं उक्त सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा, आदिवासी विकास और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले की मदद ली जायेगी। उन्होंने इस दिशा में सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से आवश्यक दिशा -निर्देश मैदानी अमले को दिये जाने का आग्रह किया। बैठक के दौरान सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान हेतु आवश्यक वैक्सीन की व्यवस्था, वाहनों और ईंधन तथा मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों की तैनाती इत्यादि की विस्तृत चर्चा की गई।