November 24, 2024

सिक्ख पंथ जिंदा कौम है, सेवा मार्ग ही मुख्य मूलमंत्र है – विस् अध्यक्ष डॉ महंत

0

 

दशमेश सेवा समिति के निमंत्रण पर जोरा कीर्तन दरबार पहुचे, प्रदेश की खुशहाली के लिये किया अरदास।

रायपुर 18 नवम्बर 2019 छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत दशमेश सेवा समिति द्वारा सिक्ख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 550 वे जयंती के अवसर पर सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े कीर्तन दरबार का तीन दिवसीय आयोजन जोरा रायपुर पहुचे। जिसमे भारत देश के नामी गिरामी कीर्तनिया जत्थो ने अपने कीर्तन से पूरे प्रदेश के नानक नाम लेवा संगत को निहाल किया। इस पावन अवसर पर दशमेश सेवा समिति के निमंत्रण पर छत्तीसगड़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी गुरु का आशीर्वाद लेने कीर्तन दरबार पहुंचे,जहाँ आयोजक समिति के द्वारा डॉ महंत का शाल और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।

उक्त अवसर पर हजारों की संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ से आई सिक्ख संगत को संबोधित करते हुए छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सर्वप्रथम श्री गुरुनानक देव जी के 550 वी जयंती की सभी को शुभकामना दी और प्रदेश की खुशहाली के लिये अरदास भी किया और कहा हम यहाँ गुरु की हजूरी में हाजरी लगाने और संगत के दर्शन को आये है, जो पूरी दुनिया को अपना आशीर्वाद देते है उनसे आशीर्वाद लेने आये है, उन्होंने इतने बड़े आयोजन कर प्रदेश में तीन दिन भक्ति रस बहाने के लिए समिति के प्रमुख भजन सिंह होरा ,परविंदर सिंह भाटिया,प्रितपाल सिंह अमरजीत भाटिया को बधाई भी दी। उक्त अवसर पर डॉ महंत के साथ पूर्व विधायक गुरमुख सिंग होरा, पीसीसी संयुक्त महामंत्री अमित पांडेय पीसीसी सचिव अमरजीत चावला, बंटी धंजल ,पल्लव शाह उपस्तिथ थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *