धनपुरी नगर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् वार्डो से निकल रहा २० टन कचरा ,बाकि दिन भगवान् भरोसे जीने को मजबूर वार्ड वासी

कल ही भरभरा का गिरी दीवार,
फोटो खिचाने में मशगूल दिखे अधिकारी कर्मचारी
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान

फोटो शूट के लिए
जब हमारे संवाददाता ने एक सफाई कर्मचारी से पूछा की आप अकेले ही काम कर रहे है बाकी सब कहा ???
उसने पहले तो सवाल को अनसुना करते हुए कोई उत्तर नहीं दिया ,जब वही सवाल दोबारा दोहराया गया तो पास ही खड़े एक सज्जन ने व्यंगात्मक लहजे में बताया की फोटो शूट हो गया बैनर पोस्टर ले कर दूसरी जगह फोटो शेसन की तैयारी में लगे होंगे ,स्वछता आप को यहाँ कभी नहीं दिखेगी बस अधिकारी और उनका लश्कर शूटिंग किये और चलते बने ,आप पत्रकार है आप भी साफ़ साफ़ जगह की फोटो ले कर यहाँ से जाये किसी को हम लोग मना थोड़ी ही कर सकते है ?? ऊपर दी गई फोटो को जब ध्यान पूर्वक देखने पर सारा मामला आईने की तरह साफ़ हो चुका था,आप भी दोनों फोटो को यदि ध्यानपूर्वक देखेंगे तो स्वच्छ हो चुका वार्ड नज़र आ जायेगा ……
अधिकारियो की सुने गुहार
वार्ड वासियों से अनुरोध है कि विशेष साफ सफाई में सहयोग प्रदान करें ।
वही वार्ड 16 के पूर्व पार्षद इस पुरे कार्यक्रम के दौरान नदारत नज़र आये वार्ड क्रमांक 17 की पूर्व पार्षद जनकनंदिनी सिंह , राजस्व प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद रावत, ऋषीष्वर प्रसाद गर्ग, सुश्री प्रियम्वदा सिंह उपयंत्री, रामविषाल नापित, स्वच्छता प्रभारी अमित सिंह बघेल, सचिन कचेर, जमुना प्रसाद पनिका, पुष्पराज सिंह, पवन कुमार सेन, स्वप्निल गुप्ता, भरत शरण सिंह, शारदा प्रसाद ईमालिया, राजन खुरसेल, बहोरी, सुजीत, धनेष्वर, सफाई मेट मौके स्थल पर उपस्थित होकर सफाई कार्य का अवलोकन किया ।