November 24, 2024

IIIT में पहला दीक्षांत समारोह आज, राज्य के ही 4 मेडलिस्ट समेत 69 स्टूडेंट्स को बांटी जाएंगी डिग्रियां

0

रायपुर
 नया रायपुर के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) का आज पहला दीक्षांत समारोह है. यह दीक्षांत समारोह नए ऑडिटोरियम भवन में सुबह 11 बजे से होगा. जिसमें राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे. इससे पहले रविवार को स्टूडेंट्स ने सिविल ड्रेस में दीक्षांत की रिहर्सल की.

2015-19 में पासआउट 69 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी जाएंगी. इनके अलावा दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल दिए जाएंगे. ट्रिपल आईटी के इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि सभी 4 मेडलिस्ट राज्य से ही हैं.

ये हैं चार मेडलिस्ट

    ओवरऑल टॉपर श्रीकांत गुप्ता, कसडोल
    चेयरमैन गोल्ड मेडल और बेस्ट प्रोजेक्ट अवॉर्ड पाने वाले शशांक कोटियान रायपुर
    बेस्ट सीजीपी अवॉर्ड हासिल करने वालीं अंकिता अश्पिल्लया और श्रृष्टि अग्रवाल भी रायपुर से ही हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *