November 1, 2024

छत्तीसगढ़ से रमन नहीं, सौदान-नेताम करेंगे झारखंड में प्रचार

0

रांची
झारखंड में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के साथ पार्टियों ने प्रचार के लिए रणनीति बनाना भी प्रारंभ कर दिया है। भाजपा जो कि सत्तारूढ़ पार्टी है फिर से काबिज होने पुरजोर कोशिश कर रही है लेकिन सहयोगी दलों ने किनारा करना प्रारंभ कर दिया है जिससे मुश्किलें भी बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ से जुड़े दो ही नाम प्रचारकों की सूची में शामिल है सौदान सिंह और रामविचार नेताम। आखिर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, सरोज पांडे, रेणुका सिंह जैसे नेताओं को क्यों शामिल नहीं किया गया पार्टी के अंदर बाहर सवाल उठने लगे हैं।

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी  ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, रघुवर दास, योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा,प्रहलाद जोशी, रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, स्मृति इरानी, अरुण सिंह, जुएल उरांव, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन राम मेघवाल जैसे नेता शामिल हैं. नित्यानंद राय, ओम प्रकाश माथुर, सौदान सिंह, नंद किशोर यादव, मनोज तिवारी, सनी देओल, रवि किशन, लक्ष्मण गिलुआ, बीडी राम, राम विचार नेताम, सुदर्शन भगत, समीर उरांव, करिया मुंडा, धर्मपाल सिंह, दीपक प्रकाश, सुनील सिंह, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, रविंद्र राय, मंगल पांडेय, महेंद्र सिंह और आदित्य साहू के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *