खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बालोद जिले को दी साढ़े पांच करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर,प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज बालोद जिला मुख्यालय में पांच करोड़ पचास लाख रूपए से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन कर नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उसमें प्रमुख रूप से 59.05 लाख रूपए लागत के गंाधी भवन पुर्ननिर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य, 24.64 लाख रूपए लागत के दशहरा तालाब पार में पुष्पवाटिका निर्माण कार्य, 21.70 लाख रूपए लागत के कंाजी हाउस निर्माण कार्य, 16.60 लाख रूपए लागत के नया बस स्टैण्ड में महिला शौचालय निर्माण कार्य और 12.47 लाख रूपए लागत के नेकी की दीवार निर्माण आदि कार्य शामिल है।
मंत्री श्री भगत ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया उसमें प्रमुख रूप से 95 लाख रूपए लागत के नल कनेक्शन स्थानंातरण कार्य, 60 लाख रूपए लागत के कुंदरूपारा से पाररास सी.सी.रोड निर्माण कार्य, 70 लाख रूपए लागत के अपूर्ण स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम पूर्ण किए जाने हेतु निर्माण कार्य, 20 लाख रूपए लागत के नया बस स्टैण्ड प्रथम तल में ऑडिटोरियम निर्माण आदि कार्य शामिल है। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा सहित पार्षदगण, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, गणमान्य नागरिक श्री कृष्णा दुबे आदि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।