गो ग्रीन फाउंडेशन ने राज्यपाल से मुलाकात कर की कसडोल और महासमुंद विधानसभा को विशेष दर्जे की मांग
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। रायपुर संभाग के कसडोल और महासमुंद विधानसभा को विशेष दर्जा प्रदान करने के लिए बीते दिवस जिले के गो ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) विमल साहू ने सौंजन्य भेंट कर प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में श्री साहू ने रायपुर संभाग की बलौदाबाजार और महासमुंद के सभी स्कूलों में साफ-सफाई, शौचालय, पीने का साफ पानी और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है इसके अलावा श्री साहू ने बलौदाबाजार की लवन को जल्द ही ब्लॉक का दर्जा देने का उल्लेख किया है, साथ ही विधानसभा कसडोल और लोकसभा महासमुंद को क्रमशः विशेष दर्जा देने की अपील की है। इसके अलावा किसानों का धान प्रदेश सरकार 2500 लेने का जो वादा किया है इसमें कुछ विरोधी पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रांतियां को दूर करते हुऐ सभी सोसाइटी व मंडियों को निर्देशित करने का गुहार लगाया है। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला सदस्य के चुनाव वास्तव में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष प्रणाली के मामले पर जल्द फैसला लेकर जनता के बीच पूरे मामलो को रखने का आग्रह किया है, जिससे जनता को किसी तरह का भ्रम न हो। उल्लेखनीय है कि श्री साहू सामाजिक कार्यों के कारण क्षेत्रीय आइकॉन बने हुए हैं और लगातार पार्टी का काम करते रहने के कारण पार्टी और जनता के बीच सामाजिक कार्यो को लेकर हमेशा चर्चा में रहतें है।