November 24, 2024

सात मुक्केबाज एशियाई युवा चैंपियनशिप के फाइनल्स में

0

मुंबई
भारत के सात मुक्केबाजों दो पुरुष और पांच महिलाओं ने शनिवार को यहां एशियाई युवा चैंपियनशिप के फाइनल्स में प्रवेश किया। पुरुषों में सेलाय सॉय (49 किग्रा) और अंकित नरवाल (60 किग्रा) जीत के साथ खिताबी भिड़ंत में पहुंचे, जबकि महिलाओं में नाओरेम चानू (51 किग्रा), विंका (64 किग्रा), सनामाचा चानू (75 किग्रा), पूनम (54 किग्रा) और सुषमा (81 किग्रा) ने फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

अरुधंति चौधरी (69 किग्रा), कोमलप्रीत कौर (81 किग्रा से अधिक) और जैसमीन (57 किग्रा) ने महिला ड्रॉ में कांस्य पदक से संतोष किया। पुरुष वर्ग में सतेंदर सिंह (91 किग्रा) और अमन (91 किग्रा से अधिक) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेलाय सॉय ने जापान के कुसुके तकामी को जबकि अंकित ने थाईलैंड के ताखुई नोफार्ट को शिकस्त दी।

नाओरेम चानू ने चीन की जुआन झाओ, सनामाचा चानू ने चीनी मुक्केबाज को पराजित किया। विंका ने कजाखस्तान की अस्कर बालजान का सफर समाप्त किया जबकि सुषमा ने स्थानीय प्रबल दावेदार बेसेबाएवा माएवा को हराया। पूनम ने भी घरेलू मुक्केबाज जोलजारगल बातूर को मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *