कोरिया के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के हैण्डलूम उत्पाद को खरीदने में दिखाई रूचि
रायपुर
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में कोरिया के व्यापारिक दल ने छत्तीसगढ़ के हैण्डलूम विशेषकर कोसा के लिये व्यापारिक समझौता करने की सहमति दी है। दल ने हैण्डलूम व हाथकरघा के अधिकारियों से चर्चा कर कोरिया देश में छत्तीसगढ़ के हैण्डलम उत्पादों को भेजने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि 14 से 27 नवम्बर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ का पवैलियन व्यापारिक दलों और आगंतुकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।