गल्ला व्यापारी के गोदाम पर छापा : सरकारी खाद्य सामग्री और खाली बरदाने मिला
नारायणपुर
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले ही कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अवैघ धान ढुलाई पर कड़ी नजर रखी जाए साथ ही सीमावर्ती इलाकों के चेक पोस्ट की निगरानी की जाए। उन्होंने कोचियो और बिचौलियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश का तुरंत परिणाम भी आज देखने को मिला ।
अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश नाग, ने राजस्व अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के बंगलापारा स्थित एक गोदाम में छापा मारा। छापे के दौरान वहाँ उन्हें भारी मात्रा में सार्वजनिक वितरण (पीडीएस) चांवल 23 क्विंटल, धान 31.50 क्विंटल, नमक 15.40 क्विंटल, चना 12.50 क्विटल के साथ ही खाली बारदाना 40 बंडल एवं 2 हजार बारदाने, महुआ 9 कट्टा, धान एचएमटी 16 क्विंटल और सरसो 4 क्विंटल मिला ।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि शंकरलाल देवांगन का यह गोदाम में जो गल्ला व्यापारी है। छापे में मिली सरकारी खाद्य सामग्री के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । कलेक्टर के निर्देश पर एफ आई आर की कारवाई की जा रही है ।