November 24, 2024

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने में सरगुजा विश्विद्यालय के जनसूचना अधिकारी ने किया विलम्ब , दो प्रकरण में हुआ जुर्माना

0

राज्य सूचना आयोग द्वारा सरगुजा विश्वविद्यालय अंबिकापुर जिला सरगुजा के जन सूचना अधिकारी को 2 प्रकरण में 500 -500 रुपए का क्षतिपूर्ति देने का दिया आदेश तथा जानकारी देने में जितनी राशि लागत लगी उसकी वसूली जांन तिग्गा एवं शोभना सिंह से करने का दिया आदेश

अम्बिकापुर : अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डी. के.सोनी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्रदान करने का आवेदन दिनांक 24 /10/17 प्रस्तुत कर सरगुजा विश्वविद्यालय के अधीन श्री डी0पी0एस0तिवारी के पदस्थापना के संबंध में जानकारी की मांग किया गया था। जिसमें समयावधि में वांछित जानकारी प्राप्त न होने पर डी0के0 सोनी द्वारा प्रथम अपील दिनाक 29/11/2017 को प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें प्रथम अपीलीय अधिकारी ने कोई आदेश पारित नहीं किया गया जिसके कारण धारा 18 के तहत राज्य सूचना आयोग में शिकायत प्रकरण क्रमांक सी/734/2018 प्रस्तुत किया गया था।,
उक्त शि

कायत प्रकरण को माननीय राज्य सूचना आयोग ने पंजीबद्ध करते हुए जन सूचना अधिकारी को नोटिस जारी किया गया तथा विधिवत सुनवाई करते हुए दिनांक 27/8/2019 को जन सूचना अधिकारी शोभना सिंह सहायक कुलसचिव को दोषी मानते हुए ₹500 क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया गया ₹10 जो शासन को क्षति हुई उसे शासकीय कोष में संबंधित जन सूचना अधिकारी से वसूली कर जमा करने का आदेश दिया गया इसी प्रकार से राज्य सूचना आयोग के शिकायत प्रकरण क्रमांक 929/2018 में भी दिनांक 29/8/2019 को आदेश पारित करते हुए माननीय राज्य सूचना आयोग ने सरगुजा विश्वविद्यालय के जनसूचना अधिकारी वित्त विभाग जोन तिग्गा को भी जानकारी काफी विलंब से देने के कारण ₹500 की क्षतिपूर्ति धारा 19(8)(ख) के तहत शिकायतकर्ता को देने का आदेश दिया गया इसके अलावा जानकारी देने में जितनी राशि लागत लगी उसकी ₹534 को भी जोन तिग्गा के वेतन से काटकर शासकीय कोष में जमा करने हेतु आदेश दिया गया जिस पर दोनों जन सूचना अधिकारी ने माननीय राज्य सूचना आयोग के आदेश का पालन करते हुए 500-500 रुपए शिकायतकर्ता को बैंक ड्राफ्ट एवं बैंकर्स चेक के माध्यम से भुगतान कर अपनी गलती को स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *