November 24, 2024

छग राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप में दंतेवाड़ा टीम को मिला उपविजेता खिताब –

0

 दंतेवाड़ा :- दल्लीराजहरा जिला बालोद छग में आयोजित 16 वी छग राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप में दंतेवाड़ा जिला के सब जूनियर बालक/ बालिका कबड्डी टीम ने भाग लिया राजहरा माइन्स के मैदान में 12 से 14 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में छग राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 22 टीमों ने प्रतिनिधितव किया इस प्रतियोगिता का सब जूनियर कबड्डी फायनल मैच बालक वर्ग बिलासपुर नगर व दंतेवाड़ा जिला के बीच संघर्षपूर्ण रहा दोनों टीम मध्यान्तर तक 16-16 के बराबरी पर रहा और अंत तक परिणाम 29-31 पर खत्म हुआ बिलासपुर नगर विजेता व दंतेवाड़ा को उपविजेता से संतोष करना पड़ा । इस प्रतियोगिता में जूनियर व सब जूनियर दोनों वर्ग में बालक/ बालिका टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है दोनों वर्ग में बालक/ बालिका टीम ने अंतिम 6 में जगह बनायी ये दंतेवाड़ा जिला कबड्डी संघ के लिए गर्व कि बात है । छग कबड्डी संघ टेक्नीकल कमेटी अध्यक्ष व दंतेवाड़ा जिला कबड्डी संघ के सचिव डी के साहू ने बच्चों व टीम प्रबंधन को बधाई दी और आने वाले समय में भी जिला की टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी ऐसा विश्वास जताया । चैम्पियनशिप में दंतेवाड़ा जिला से प्रतिनिधितव करने के लिए सब जूनियर कबड्डी टीम के मुख्य प्रायोजक – एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स है। साथ ही जिला प्रशासन दंतेवाड़ा का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है प्रतियोगिता के पुर्व जूनियर/सब जूनियर बालक/बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर बचेली काम्पलेक्स मैदान में किया गया इस दौरान टीम कोच संतोष तामो,मासाराम भास्कर ,श्रीमति उषा टीम मैनेजर खिलेश शोरी, सोमेश्वर, खेंमसिह नेताम, रेणु सिंह, मुरारी उइके, मीनू डाली दयाल का विशेष योगदान रहा है जिसकी बदौलत जिला कबड्डी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है यह परिणाम दंतेवाड़ा के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि आने वाले समय में सीनियर राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप दंतेवाड़ा में आयोजित होना तय हुआ है । आयोजित चैम्पियनशिप में टीम के अच्छे प्रदर्शन कर जिला दंतेवाड़ा का नाम रोशन करने पर दंतेवाड़ा जिला कबड्डी संघ के संरक्षकगण:- श्री ए सी बर्मन (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा दंतेवाड़ा ), श्री टी एस चेरियन(अधिशासी निदेशक बचेली काम्पलेक्स ), श्री ए के प्रजापति ( महाप्रबंधक किरन्दुल काम्पलेक्स ), श्री राजेश कर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा),श्री प्रदीप सिंह(खेल अधिकारी दंतेवाड़ा),श्री संजय साही(अध्यक्ष क्रीडा सलाहकार समिति बचेली काम्पलेक्स), श्री एस एस सतपथी( सचिव क्रीडा सलाहकार समिति बचेली काम्पलेक्स ) दंतेवाड़ा जिला कबड्डी संघ के श्री राजेश संधु (अध्यक्ष ), श्री अमृतलाल यदु ( उपाध्यक्ष ), श्री के एल वर्मा, श्री डी आर कुंजाम , नोमेश्वर राव, बी एल देवांगन,मोहित मंडावी, कुमाराम बारसा, उमेश साहू, सोमारू कडती, रघु मिडियामी,मुन्नाराम व सभी श्रमिक संगठन के पदाधिकारीयों ने प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों व टीम प्रबंधन को बधाईयाँ दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *