November 24, 2024

IPL-2020: मुंबई इंडियंस से युवराज बाहर, अब ऑक्शन में तय होगा फ्यूचर

0

 
नई दिल्ली 

IPL-2020 के ऑक्शन से ठीक पहले सभी आठ फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इन फ्रेंचाइजी ने कई प्लेयर्स को रिलीज किया है, लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम युवराज सिंह का रहा. युवराज को पिछले आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस (एक करोड़) में खरीदा था. हालांकि उन्हें सिर्फ चार मैचों में ही मौके मिला था, जिसमें उन्होंने कुल 98 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 53 रन था.

भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने 10 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्मे युवी ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए. इसी तरह टी-20 मैचों में युवी ने कुल 1177 रन बनाए.

बता दें कि इस बार मुंबई इंडियंस ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज और 18 को रिटेन किया है. अब इन रिलीज हुए खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला ऑक्शन में होगा. टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाज सिद्धेश लाड को केकेआर को ट्रेड-आउट किया है. सिद्धेश लाड के पिता दिनेश लाड रोहित शर्मा के बचपन के कोच रहे हैं. लाड मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरेन पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनघन, ट्रेंट बोल्ट

रिलीज किए गए खिलाड़ी : एविन लुईस, एडम मिलने, जेसन बेहरेनड्रॉफ, बेन कटिंग, युवराज सिंह, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरण, रासिक सलाम, पंकज जसवाल, सिद्धेश लाड और अल्जारी जोसेफ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *