November 24, 2024

निःशक्तजन अपनी कमजोरियों को हथियार बनाकर जीवन में आगे बढ़ें : मंत्री श्रीमती भेंड़िया

0

मंत्री श्री लखमा व मंत्री श्रीमती भेड़िया ने दिव्यांगो को वितरित किए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

रायपुर,समाज कल्याण विभाग द्वारा धमतरी के विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में आयोजित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में आबकारी एवं उद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा तथा महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने शिरकत की। कार्यक्रम में मंत्रीद्वय ने चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए।
मुख्य अतिथि की आसंदी से जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कहा कि निःशक्त बच्चे सामान्य बच्चों से किसी भी मामले में कमतर नहीं होते। ऐसे बच्चे असाधारण प्रतिभा के धनी होते हैं तथा अन्य बच्चों की तरह हमारे प्यार और सम्मान के हकदार होते हैं। सरकार दिव्यांगजनों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। बच्चों में किसी प्रकार की शारीरिक व मानसिक कमी न रह जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती भेड़िया ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि निःशक्तजन कभी स्वयं को कमजोर न समझें, अपितु अपनी कमजोरियों को हथियार बनाकर जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत पूर्व में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दोगुनी कर दी गई है। उन्होंने दिव्यांगजनों को मजबूत बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आने का आव्हान किया।
उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कार्यक्रम में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कुल 461 कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए गए। इनमें 24 नग ट्रायसिकल, 16 व्हीलचेयर, 13 सी.पी. चेयर, 38 बैशाखी, 11 वॉकिंग स्टीक, 198 श्रवण यंत्र, 2-2 ब्रेल केन फोल्डिंग, ब्रेल स्लेट, ब्रेल किट निःशुल्क बांटे गए। इसके अलावा 10 स्मार्ट फोन, 15 स्मार्ट केन, 04 डेजी प्लेयर, 09 रोलेटर, 45 एमएसआईडी किट, 12 मोटराइज्ड ट्रायसिकल तथा 60 प्रोस्थेसिस एवं कैलिपर्स वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, सदस्य श्रीमती कविता बाबर एवं श्री नीशु चंद्राकर, जनपद पंचायत धमतरी की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिन्हा, धमतरी के पूर्व विधायक श्री हर्षद मेहता सहित बड़ी संख्या मंे लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *