वाह मयंक! 8वें टेस्ट में जड़ी तीसरी सेंचुरी
इंदौर
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इबादत हुसैन की गेंद पर दो रन दौड़ने के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। करियर का 8वां टेस्ट मैच खेलते हुए मयंक ने 183 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। तब टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 206 रन था।
मयंक ने इबादत हुसैन के पारी के 60वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और अपना स्कोर 99 रन पहुंचाया। इसके बाद तीसरी गेंद पर दो रन दौड़कर पूरे करते हुए सेंचुरी पूरी की। मयंक ने शतक के लिए 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। वह सेंचुरी पूरी करते ही जश्न मनाने लगे और टीम साथी अजिंक्य रहाणे को गले लगाया। भारत ने इस मैच में पहले ही दिन बांग्लादेश को 150 रन पर ऑलआउट कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में डेब्यू किया था। उन्होंने 26 दिसंबर 2018 से खेले गए अपने डेब्यू मैच में 76 और 42 रन की पारियां खेली थीं। उन्होंने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी भी की थी। इस मैच को भारत ने 137 रन से जीता था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
मयंक अग्रवाल ने पिछले महीने (अक्टूबर 2019) विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 215 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक और दूसरा शतक था। उन्होंने इस मैच में 371 गेंदों का सामना किया जिनमें 23 चौके और 6 छक्के लगाए। 2 अक्टूबर से खेला गया यह मुकाबला भारत ने 203 रन से जीता था जिसमें रोहित शर्मा ने 176 और 127 रन की पारियां खेली थीं।
अभी तक नहीं खेले हैं वनडे, टी20 इंटरनैशनल
मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में ही अभी तक मौका मिला है। वह करियर में एक भी वनडे इंटरनैशन मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने इससे पहले 57 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 10 शतकों और 25 अर्धशतकों की मदद से कुल 4507 रन बनाए जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है। वह 134 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 1 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ कुल 2939 रन दर्ज हैं।