November 24, 2024

सोने के दामों में गुरुवार को आई गिरावट 

0

 नई दिल्ली 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर उठाव कमजोर रहने से दिल्ली सरार्फा बाजार में गुरूवार को सोना 10 रुपये टूटकर 39,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 300 रुपये की बढ़त लेकर 46,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। 

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर लिवाली का रूख बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक कम कीमत पर सोने में निवेश कर रहे हैं।  इसके साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव को कम करने की कोशिश जारी है। 

लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.95 डॉलर चढ़कर 1,469.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.00 डॉलर की बढ़त लेकर1,463.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त में 17.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। 
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 10 रुपये उतरकर 39,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी की ही गिरावट लेकर 39,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये के भाव पर टिकी रही। 

चांदी हाजिर 300 रुपये की बढ़त के साथ 46,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायादा 352 रुपये चमककर 44,680 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *